Weather Update: दक्षिण से उत्तर तक बदलेगा मौसम, कुछ दिनों तक होगी बारिश आंधी-तूफान और ओले गिरने की संभावना

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मार्च महिने के आते ही उत्तर भारत (North India) में गर्मी से लोगो का बुरा हाल था लेकिन अब फिर से मौसम ठंडा होने वाला है. दिल्ली ( Delhi), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), बिहार (Bihar), समेत देश के अधिकांश हिस्सों में 17 से 20 मार्च तक हल्की-हल्की बारिश होने वाली है. इस दौरान आंधी-तूफान और ओले गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग (Weather Department) कि रेपोर्ट् के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है. साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर और पूर्वोत्तर राजस्थान के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक चक्रवात बना हुआ है. इन परिस्थितियों के चलते पश्चिमी हिमालय, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 मार्च से 20 मार्च तक तूफान और गरज के साथ हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक बारिश होने कि संभावना है. 18 मार्च को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश के चलते मौसम बेहद सुहाना रहने कि संभावना है. 20 मार्च तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और बारिश भी होगी. दिल्ली के लोगों को अगले 5 दिनों तक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.